26 जून से शुरु होगी बाल नाट्य कार्यशाला- कला की तमाम बारीकियों से परिचित होंगे बच्चे

26 जून से शुरु होगी बाल नाट्य कार्यशाला- कला की तमाम बारीकियों से परिचित होंगे बच्चे

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बाल प्रतिभा एवं व्यक्तित्व विकास के लिये आगामी 26 जून 2024 से युगमंच व शारदा संघ द्वारा नैनीताल में बाल नाट्य कार्यशाला शुरु होने जा रही है जिसमें करीब 3 दर्जन से अधिक बच्चे कला की तमाम विधाओं से परिचित होंगे।

बाल नाट्य कार्यशाला के आयोजक व प्रसिद्ध रंगकर्मी जहूर आलम ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागी बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास,उनके आंतरिक व्यक्तित्व,उनकी कल्पनाशीलता,उनके रचनात्मक गुणों का विकास किया जायेगा।
इसके साँथ ही कार्यशाला के दौरान प्रतिभागी बच्चों को योग,ऐरोविक्स,वॉइस एंड स्पीच,गीत संगीत,नृत्य व अभिनय आदि कलाओं की बारीकियों से परिचित कराया जायेगा।

Uncategorized