रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं विश्व विद्यालय के डीएसबी परिसर में आज से सातवें गूंज कार्यक्रम का रंगारंग आगाज हो गया है।
दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक गायक माया उपाध्याय व स्वेता महरा सहित कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेंगीं।
आज यानी 12 सितम्बर को स्थानीय विधायक सरिता आर्या व विशिष्ट अतिथि अखिलेश सेमवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में खूब रंग जमाया और जमकर तालियां बटोरीं।
इस मौके पर विधायक सरिता आर्या ने छात्र संघ को बधाई देते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अपनी विधायक निधि से पुस्तकालय के लिये 1 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुवे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता,प्रसिद्ध समाजसेवी और व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुवे कहा कि युवा वायु की तरह होता है जो कभी नहीं रुकता लिहाजा युवाओं को अपनी शक्ति,अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगानी चाहिये क्योंकि युवा हमारे देश का भविष्य है।
सेमवाल ने युवाओं से अपील करते हुवे कहा कि हमारा युवा सामर्थवान है होनहार है इसलिये उनको नशे से दूर होकर अपने हुनर को पहचानने की जरूरत है।
इस मौके पर पूर्व सभासद व विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी,भाजपा नेता अरविंद सिंह पडियार,मोहित रौतेला,विकास जोशी,उत्कर्ष बिष्ट सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।