नैनीताल नगर पालिका परिषद की सराहनीय पहल- पालिका के इतिहास को नए दौर में नए तरीके से सामने लाने के लिये जारी किया अपना लोगो

नैनीताल नगर पालिका परिषद की सराहनीय पहल- पालिका के इतिहास को नए दौर में नए तरीके से सामने लाने के लिये जारी किया अपना लोगो

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल की नगर पालिका के इतिहास को नए दौर में नए तरीके से सामने लाने व इसकी विरासत को दर्शाने के मकसद से नगर पालिका नैनीताल ने अपना नया लोगो जारी किया है।

पालिका द्वारा जारी इस लोगो में शहर के गौरवशाली इतिहास को सामने लाने के लिये शानदार पहल करते हुवे पालिका के स्वर्णिम इतिहास को समेटा गया है।
पालिका प्रशासन ने एक ब्रांड छवि को विकसित करने,लोगों को आकर्षित करने,व्यवसाय को बढ़ावा देने और पर्यटन को बढ़ावा देने के महत्व को पहचान दिलाने के लिये नया लोगो जारी किया।
नगर पालिका परिषद के ईओ राहुल आंनद की मौजूदगी में नए लोगो को लांच किया गया है।

ईओ राहुल आंनद ने बताया है उनकी कोशिश है कि नगर पालिका का इतिहास नए सिरे से देश-प्रदेश के सामने आये इससे न सिर्फ नई पीढ़ी को अपने शहर के स्वर्णिम इतिहास की जानकारी मिलेगी बल्कि दूर-दराज रहने वाले यहाँ के लोगों को भी अपने शहर की विरासत पर नाज होगा।

Uttarakhand