रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान में इस बार 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है जिसको लेकर पार्टी के सांसद,विधायकों सहित सभी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी ने इस बार सदस्यता महा अभियान को “संगठन पर्व सदस्यता अभियान- 2024” का नाम दिया गया है।

2 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चले पहले चरण के इस सदस्यता महा अभियान में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नैनीताल जिला सहसंयोजक आशीष बजाज ने सदस्यता अभियान में विशेष रुचि व कड़ी मेहनत के कारण 509 नए सदस्यों को नामांकित करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
जिला सहसंयोजक आशीष बजाज ने कहा उनका पार्टी के प्रति सेवा,समर्पण का भाव है और वो 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले दूसरे चरण के अभियान में ज्यादा से ज्यादा प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सदस्य बनाने के लिये पूरी मेहनत से काम करेंगे जिससे कि अधिक लोग बीजेपी का हिस्सा बन सकें।
आशीष बजाज की मेहनत पर पार्टी के शीर्ष नेताओं खुशी जाहिर की है।