रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिये आफत बनती जा रही है कहीं सड़क टूट रही है तो कहीं बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं और जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है।
नैनीताल में भी लगातार हो रही बारिश के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक हो गया है।
इसी कड़ी में आज उप जिलाधिकारी(SDM) नवाजिश खलिक ने नगर के संवेदनशील क्षेत्र चार्टन लॉज,कृष्णापुर, बलियानाला सहित खूपी गांव का निरीक्षण कर प्रभावित लोगों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।
इसके अलावा उप जिलाधिकारी नवाज़िश खलीक ने पर्वतीय क्षेत्रों के राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित करते हुवे कहा कि वो हर समय तैयार रहें और हर स्थिति पर नजर बनाये रखें और यातायात बाधित होने पर जेसीबी की मदद से यातायात को सुचारू करें।