रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ निर्वाचन आयोग की स्वीप टीमों के सम्मान में भीमताल विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चुनाव के दौरान निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्वक कार्य करने वाली स्वीप टीमो को सम्मानित कर उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई।
विकास भवन भीमताल में चुनाव का पर्व देश का गर्व के तहत सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे द्वारा स्वीप टीम की सदस्य शकुंतला नेगी,चंद्रा फर्त्याल,के आर आर्या,सुरेश अधिकारी व जगदीश पंत सहित स्वीप की जनपद स्तरीय टीम को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने कहा स्वीप टीमों ने जिले में निष्पक्ष तरीके से चुनाव सुनिश्चित करने में बहुत योगदान दिया जिसके चलते भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बाद स्वीप आईकन सम्मान आयोजित कर स्वीप टीमों को सम्मानित किया गया