रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सड़क पर दौड़ते ओवर लोड वाहनों को ना तो कानून का भय है और ना ही जानमाल का खतरा इनको तो बस एक ही चीज आती है कायदे कानून को ठेंगा दिखाना ये हम नही बल्कि इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल सहित पूरे जिले की सड़कों का यही हाल है वाहन चालक अपनी गाड़ियों में क्षमता से अधिक व आयत से बाहर निकले सरिया और लोहे के बड़े बड़े खम्बो को लोड कर बेरोकटोक सफर कर रहे है और इनको देखने वाला कोई नही है।
तय मानकों के अनुसार अगर कोई वाहन क्षमता से अधिक का भार गाड़ियों में ले जाता है या वाहन के आयत से बाहर सरिया आदि सामान ले जाता है तो गाड़ी सीज करने के साथ ही सजा तक का प्रावधान है इतना ही नही ट्रैफिक के दौरान तो है ही साथ ही सुनसान सड़कों पर भी इस तरह की गाड़ियों का चलना प्रतिबंध है बावजूद इसके लोग बेपरवाह सड़कों पर ओवर लोडिंग गाड़ियों को चला रहे है और इनको देखने या चेक करने वाला कोई नही है बस युही इनका सफर तय होता जा रहा है।
जब इस पूरे मामले को लेकर आरटीओ राजीव मेहता से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि आप इस मामले को संज्ञान में लाये है तो इस पर निश्चित रूप से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी और तय मानकों का शत प्रतिशत पालन कराने के लिये नैनीताल सहित जिले की तमाम सड़कों पर सचल दलों को सक्रिय किया जायेगा और ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे लेकिन कब ये बड़ा सवाल है??