रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल की एतिहासिक ठंडी सड़क बंद पड़ी है दरअसल लगभग पांच माह पूर्व भूस्खलन होने से ठंडी सड़क पर सैकड़ों टन मलवा आ गया और सड़क बंद हो गई लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी इसकी सुध नहीं ली गई।
अगर आप झील के इस आर और उस पार का नजारा देखेंगे तो आप यकीन नहीं कर पायेंगे झील के इस ओर मॉलरोड है चकाचौंध है चुनावी शोर है बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं और झील के उस पार ठंडी सड़क है जहाँ सन्नाटा है,अनदेखी है,विरानीयत है बंद पड़ी अलग थलग ठण्डी सड़क सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर रही है आखिर इतने वक्त बीत जाने के बाद भी इसकी सुध क्यों नहीं ली जा रही है जबकि ये वही सड़क है जहाँ पर पर्यटकों की चहलकदमी तो रहती ही है साँथ ही स्थानीय लोग भी सुबह शाम की सैर के लिये ठंडी सड़क को पहली पसंद मानते हैं।
यही नहीं यहाँ पर प्रसिद्ध पाषाण देवी का मंदिर भी है जो लोगों की आस्था का केंद्र है लेकिन सड़क की ये हालत और मौन पसारे सिस्टम जिस पर लोगों में भी नाराजगी है।
प्रसिद्ध इतिहासकार शेखर पाठक कहते हैं चुनाव में सब दल बड़े बड़े वादे करते हैं और उस शोर में स्थानीय मुद्दे गायब हैं।