रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल-(उत्तराखंड)- जन-जन के नेता,सरल स्वभाव के धनी महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों राज्य भ्रमण पर हैं।
कोश्यारी हर उस शख्स की हौंसला अफजाई कर रहे हैं जो किसी न किसी रूप में राज्य की तरक्की में योगदान तो दे ही रहे हैं साँथ ही ऐसी होनहार प्रतिभाएं कई घरों के चूल्हे भी जला रही हैं इसी कड़ी में भगत सिंह कोश्यारी भ्रमण के दौरान स्वामी विवेकानंद की तपस्थली काकड़ीघाट स्थित “पहाड़ी पिसी नूण” सेंटर पहुंचे यहाँ उन्होंने संदीप पाण्डे,सौरभ पंत व योगेंद्र चुफाल द्वारा स्थापित पहाड़ी पिसी नूण सेंटर की सराहना की।
भगत दा ने कहा हमारे बीच में आज ऐसे यूथ आइकॉन हैं जिनके पास इतने बेहतरीन आइडियाज हैं जिससे वो खुद अपने लिये आर्थिक सक्षमता के द्वार तो खोल ही रहे हैं साँथ ही कई लोगों को रोजगार से भी जोड़ रहे हैं।हमारे राज्य की जड़ी बूटियां,मसाले,मोटे अनाज यहाँ उत्पादित शहद और अन्य उत्पाद देश-विदेश में सुगंध और मिठास घोल रहे हैं साँथ ही यहाँ के उत्पाद सेहत का खजाना तो हैं हीं।
कोश्यारी ने कहा इन तीनों युवाओं की सोच और उसका यथार्थ स्वरुप पहाड़ी पिसी नूण सेंटर युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा।