



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी कल यानी 14 दिसम्बर को एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुँच रहे हैं।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि व मंडी परिषद के सलाहकार मनोज जोशी ने बताया कि कोश्यारी कल नैनीताल के शिशु मंदिर का दौरा कर आग से हुए नुकसान का जायजा लेंगे उसके बाद राज्य अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर पार्टी गतिविधियों की जानकारी लेंगे।
आपको बता दें कि भगत सिंह कोश्यारी का सरस्वती शिशु मंदिरों से गहरा लगाव है जिसे वो शिक्षा और चरित्र निर्माण के महत्वपूर्ण केंद्र मानते हैं।
कोश्यारी मानते हैं कि शिशु मंदिर जैसे संस्थान देश के भविष्य को तैयार करते हैं और उन्हें ज्ञान व चरित से सशक्त बनाते हैं जो देश की असली संपत्ति है यही वजह है कि जैसे ही कोश्यारी को मालूम हुआ कि शिशु मंदिर में भीषण अग्निकांड हो गया और उसके कक्ष जलकर राख हो गए तो तुरंत उन्होंने अपना कार्यक्रम नैनीताल के लिये लगवा लिया।
अब कल कोश्यारी नैनीताल में आकर उक्त स्थान का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश देंगे।





