रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार- उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर हरकी पैड़ी और सभी गंगा घाट सवा लाख दीपों की रोशनी से जगमग होंगे।
उत्तराखंड राज्य की स्थापना का रजत महोत्सव उत्तराखंड में 6 नवंबर से 12 नवंबर तक मनाया जाएगा।
9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई थी हरिद्वार में हर की पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम का 11 नवंबर को मनाया जाएगा।
सवा लाख दीपक गंगा घाटों पर जलाये जायेंगे और गंगा घाटों की सफाई भी की जाएगी इसके अलावा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पाण्डे ने बताया कि यह कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने इस बाबत हरिद्वार में जिला अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें गंगा सभा के पदाधिकारी भी शामिल हुवे।