रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अगर आपको संगीत से लगाव है और अपनी आवाज से दर्शकों को लुभाने का सपना देखते हैं तो प्रतियोगिता के साथ मंच पर धूम मचाने के लिये तैयार हो जाइए क्योंकि कुमाऊं अंचल की सांस्कृतिक संस्था “युग मंच” व शारदा संघ युवा संगीत प्रतिभाओं को अपने शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिये “सुगम संगीत प्रतियोगिता” का आयोजन करने जा रहा है।
“युग मंच” के अध्यक्ष जहूर आलम ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सांझा करते हुवे बताया कि वो पिछले करीब 25 वर्षो से नैनीताल में “शारदा संघ” के साथ मिलकर सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता आगामी 6 और 7 नवंबर को आयोजित की जायेगी।
जहूर आलम ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार वर्गों में होगी जिसमें विजेताओं को नगद राशि,ट्रॉफी व सर्टिफिकेट वितरित किये जायेंगे।
जहूर आलम ने कहा यह केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि यह एक अविश्वसनीय मंच है जो रचनात्मकता,जुनून और संगीत के जादू का जश्न भी मनाता है यही वजह है कि इसमें बड़ी संख्या में यूथ शामिल होता है।