कुमाऊं विश्विद्यालय की स्वर्ण जयंती- संस्कृत विभाग ने आयोजित कराई गीता श्लोक उच्चारण स्पर्धा

कुमाऊं विश्विद्यालय की स्वर्ण जयंती- संस्कृत विभाग ने आयोजित कराई गीता श्लोक उच्चारण स्पर्धा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- संस्कृत विभाग डी०एस०बी०परिसर नैनीताल में स्वर्ण जयन्ती कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल एवं श्रीमद्भगवद्गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में निबन्ध प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और श्लोकोच्चरण प्रतियोगिता
सम्पन्न कराई गयी।
निबन्ध‌ का शीर्षक ” श्रीमद्भगवद्गीता की वर्तमान सन्दर्भ में उपयोगिता” जिसमें चार विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में – तीन प्रतिभागियों ने ,
भाषण – “श्रीमद्भगवद्गीता का विद्यार्थियों के लिए महत्त्व” विषय पर चार प्रतिभागियों ने एवं “गीताश्लोकोचारण” प्रतियोगिता में चार‌ प्रतिभागियों ने भाग लिया।
निर्णायक मण्डल में डा०सीमा चौहान,अध्यक्ष योग विभाग,कु०वि०वि० नैनीताल
डा०नीता आर्या, संस्कृत विभाग ,कु०वि०वि० नैनीताल रहे।‌
परिणाम एवं पुरस्कार 22 दिसम्बर‌ को ओल्ड-आर्ट्स सेमिनार हॉल में गीता जयन्ती व्याख्यान के समय विद्वानों द्वारा ससम्मान दिया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ ०सीमा चौहान ने श्रीमद्भगवद्गीता के अध्ययन की प्रासंगिकता बताई एवं योग का अर्थ स्पष्ट करते हुए आत्मकेंद्रित होने के लिए गीता अध्ययन का लाभ बताया।
शोधच्छात्रा भावना काण्डपाल द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के अध्ययन की आवश्यकता पर संक्षिप्त विचार रखे। इस अवसर पर डॉ प्रदीप‌ कुमार,डॉ सुषमा जोशी, भावना राणा, बी०एस०बिष्ट,निकिता जोशी,बीना बिष्ट,दीक्षा, सुषमा,संजना,कविता, मोहित पाण्डे,कंचन, हर्षित जोशी,हिमांशु मिश्रा, चित्रेश चिलवाल,कंचना महराज,पवन,अमर जोशी, रिया,संजय,तनुजा, विशाल,भावना आदि लगभग ५० विद्यार्थी उपस्थित रहे।
संचालन बी०ए०तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सुषमा नेगी ने किया।
आगन्तुकअतिथियों , विभागीय प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत और धन्यवाद प्रो०जया तिवारी विभागाध्यक्ष संस्कृत द्वारा‌ किया गया।

उत्तराखंड