खुशखबरी:- नैनीताल में खुला देश की प्रसिद्ध कंपनी Diversey का पहला आउटलेट- होटलों को सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे साफ-सफाई के कैमिकल

खुशखबरी:- नैनीताल में खुला देश की प्रसिद्ध कंपनी Diversey का पहला आउटलेट- होटलों को सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे साफ-सफाई के कैमिकल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल के होटलों में ठहरने वाले सैलानियों को सुरक्षित,बेदाग,ताजा और साफ-सुतरे वातावरण का अनुभव कराने के उद्देश्य से देश की सबसे पुरानी Diversey कैमिकल ने अपना पहला आउटलेट शुरु किया है जिसका मकसद शहर के तमाम होटलों में गुणवक्तायुक्त सफाई कैमिकल्स उपलब्ध कराना है वो भी सस्ते दामों पर।


Diversey के मैनेजर अमित त्यागी के मुताबिक जब मेहमान चेक-इन करते हैं तो वे साफ-सफाई और व्यवस्थित कमरे की उम्मीद करते हैं यह सारी चीजों को सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिकता में होता है लिहाजा होटल्स में साफ सफाई के लिये भरोसेमंद कैमिकल्स का प्रयोग किया जाये तो उससे विश्वसनीयता भी बनी रहती है

यही वजह है कि नैनीताल में कंपनी ने अपना आउटलेट शुरु किया है जो सस्ते दामों पर सभी को सफाई से संबंधित किट उपलब्ध करायेंगे और ट्रेंड व्यक्ति प्रत्येक होटल्स में जाकर कैमिकल्स प्रयोग के गुर भी सिखाएंगे।

उत्तराखंड