छात्रों के आंदोलन के बाद शासन का फैसला- 25 अक्टूबर को होंगे छात्र संघ चुनाव

छात्रों के आंदोलन के बाद शासन का फैसला- 25 अक्टूबर को होंगे छात्र संघ चुनाव

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं विश्व विद्यालय के छात्र नेताओं की ओर से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के बीच शासन स्तर पर बैठक की गई जिसमें प्रदेश के सभी विश्व विद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में आगामी 25 अक्टूबर को छात्र संघ चुनाव कराये जाने का निर्णय लिया गया।
बृहस्पतिवार को शासन स्तर पर इसे लेकर बैठक हुई।
उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी विवि के परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 25 अक्तूबर को छात्र संघ के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
इस आदेश के आधार पर कुमाऊं विवि ने निर्धारित तिथि पर चुनाव संपन्न कराए जाने के बाबत पत्र जारी करते हुए छात्रों से आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया है।

Uttarakhand