नैनीताल में निकली भव्य कलश यात्रा- गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाये जाने की उठाई मांग

नैनीताल में निकली भव्य कलश यात्रा- गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाये जाने की उठाई मांग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज भारतीय गौ क्रांति मंच द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने शामिल होकर गौ माता के जयकारे लगाये।
नैनीताल के प्रसिद्ध पाषाण देवी मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश भट्ट ने पूजा अर्चना के बाद भव्य कलश यात्रा को रवाना किया जो तल्लीताल बाजार व मॉलरोड से होकर प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर तक पहुंची जिसमें पारंपरिक परिधानों में सजी धजी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और केंद्र सरकार से गौ माता को सम्मान देते हुवे राष्ट्रमाता का दर्जा दिलवाने की मांग की।
“गौ सांसद” बिशम्भर पाण्डे ने बताया कि कल यानी 18 से 21 मार्च तक नैनीताल की धरती पर दिव्य धेनूमानस गौ कथा का आयोजन होगा जिसमें गौ क्रांति अग्रदूत गोपालमणि महाराज व्यासपीठ पर विराजमान होकर कथा का श्रवण करायेंगे।

Uttarakhand