जन्माष्टमी के अवसर पर निकाली भव्य शोभायात्रा

जन्माष्टमी के अवसर पर निकाली भव्य शोभायात्रा

Spread the love

रिपोर्ट- कालाढूंगी
कालाढूंगी-(नैनीताल)- आज पूरा देश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार मना रहा है

इसी क्रम में कालाढूंगी के चकलुवा में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कर्णवाल ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

विश्व हिंदू परिषद के यशपाल राजहंस ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक हिंदू को श्री राम के आदर्शो पर चलना चाहिए। उन्होंने धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने वाले तत्वों को चेतावनी दी और सभी बालिकाओं को सतर्क रहते हुए लव जिहाद से दूर रहने का निवेदन किया। कार्यक्रम के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा रामलीला मैदान चकलुवा से होते हुए कालाढूंगी बाजार से वापिस रामलीला मैदान चकलुवा पहुँचकर भंडारे के साथ यात्रा का समापन किया गया।

Uttarakhand