



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हल्द्वानी के चर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी अपडेट सामने आई है।
कोर्ट ने मंगलवार को निर्धारित सुनवाई को आगे बढ़ाते हुए अगली तारीख 10 दिसंबर तय कर दी है। इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि आज इस बहुचर्चित केस में कोई महत्वपूर्ण फैसला आ सकता है लेकिन तकनीकी कारणों के चलते सुनवाई स्थगित कर दी गई।

बनभूलपुरा क्षेत्र की रेलवे भूमि पर अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा तैयार सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हजारों परिवारों के पुनर्वास एवं हटाए जाने का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हल्द्वानी में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन लगातार इलाके में गश्त कर रहा है और किसी भी तरह की अफवाहों पर नजर रखी जा रही है।
अब 10 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई बेहद अहम मानी जा रही है। सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर टिकी हैं, जो बनभूलपुरा के हजारों लोगों के भविष्य को प्रभावित करेगा। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कोर्ट के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।





