रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है साथ ही बुधवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
इस दौरान विशेषकर पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने के साथ ही नदी नालों से दूर रहते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।