रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के घटगढ़ में आज ओशो होलिस्टिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा व्हिस्लिंग वुड्स परिसर में विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
स्वास्थ्य शिविर में कालाढूंगी,घटगढ़ और आसपास के कई ग्रामीण इलाकों के लोगों ने प्रतिभाग कर शिविर का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आर. परवीन (परीषा हॉस्पिटल, रुद्रपुर) और डॉ. आशु (केयर पैथोलॉजी) ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर में आंखों की जांच, रक्त जांच और संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान मौजूद लोगों को प्राकृतिक आहार भी वितरित कर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर मंगोली गांव के प्रधान सुभाष,चंदन सिंह बिष्ट, चसेडी कैफे के मालिक ललित,उमा रावत, कैम्प ब्रुकहिल के प्रियांक वर्मा,होटल सैलवुड बार एंड रेस्टोरेंट के शिवम कपिल सहित कई लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ओशो होलिस्टिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और व्हिस्लिंग वुड्स नैनीताल की ओर से एक सराहनीय कदम है।
जिसका कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की।
आयोजक टीम:–
अरविंद निगम,साहिल निगम,आशु निगम व स्वामी वीतराग।।।।।