उत्तराखंड की पहचान- कुमाऊं-गढ़वाल की शान “ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी” को नैनीताल की मॉलरोड में फेरी लगाकर बेच रहे हैं फकीर राम बोले- पीएम मोदी और सीएम धामी ने पहाड़ी टोपी को पहनकर दिया सम्मान

उत्तराखंड की पहचान- कुमाऊं-गढ़वाल की शान “ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी” को नैनीताल की मॉलरोड में फेरी लगाकर बेच रहे हैं फकीर राम बोले- पीएम मोदी और सीएम धामी ने पहाड़ी टोपी को पहनकर दिया सम्मान

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में इन दिनों नए साल के जश्न को लेकर बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से सैलानी पहुंचे हैं जो यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के साँथ ही यहाँ के स्थानीय उत्पादों की जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं।
नैनीताल में आसपास के इलाकों से आये कारोबारी भी अपने-अपने उत्पादों की फेरी लगाकर बिक्री कर रहे हैं।
इन्ही में से एक हैं फकीर राम जो गंगोलीहाट से नैनीताल पहुंचे हैं और वो यहाँ की प्रसिद्ध मॉलरोड में घूमकर “ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी” को बेच रहे हैं जिसको लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
नैनीताल पहुंचे सैलानी भी फकीर राम के हाथों बनी इन टोपियों की खूब सराहना कर खरीददारी कर रहे हैं।

पेशे से दर्जी फकीर राम कहते हैं कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ी टोपी पहनी है तब से पहाड़ में एक बार फिर पहाड़ी टोपी का ट्रेंड चल गया है और हर उम्र के लोग इसको पहन रहे हैं जो खुशी की बात है।
फकीर राम बताते हैं कि उनका नैनीताल में बहुत अच्छा काम चल रहा है वो रोजाना 50 से 100 टोपियां बेच कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रहे हैं।
फकीर राम के पास 150 से लेकर 300 रुपये तक की टोपियां हैं जो हर साइज में बनी हैं।

उत्तराखंड