सूचना सप्ताह:- डिबेट एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन

सूचना सप्ताह:- डिबेट एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाॅऊ विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित जैव प्रौद्योगिकी विभाग में उत्तराखण्ड सूचना आयोग एवं उत्तराखण्ड शासन, देहरादून के निर्देशानुसार जन-सामान्य में सूचना अधिकार अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आर0टी0आई0 सप्ताह के अन्तर्गत डिबेट एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दोनों प्रतियोगितायें भीमताल में परिसर में संचालित विभागों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों की दो श्रेणियों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता की जूनियर श्रेणी में स्नातक स्तर एवं सीनियर श्रेणी में परास्नातक स्तर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
वाद-विावाद एवं कला प्रतियोगिता में में कुल 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभााग किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु लोक सूचना अधिकारी प्रो0 वीना पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया जिसमें निर्णायक मंडल में डाॅ0 राजेश्वर कमल कान्त आर्या, डाॅ0 मुकेश लाल साह, डाॅ0 सुनील अरोरा, डाॅ0 अमरप्रीत सिंह विर्दी, डाॅ0 मयंक पाण्डंे, डाॅ0 मंजू तिवारी एवं डाॅ0 रागिनी पन्त सम्मिलित थे।

प्रतियोगिता के उपरान्त वाद-विवाद (डिबेट) सीनियर श्रेणी प्रतियोगिता में अंजली चैधरी को प्रथम, पियूष जोशी द्वितीय, हितेश नैलवाल तृतीय, सांत्वना पुरूस्कार नितेश धनेश्वरी जूनियर श्रेणी एवं जूनियर श्रेणी ज्हानवी रावत – प्रथम, उदित द्वितीय, देव गुलाटी, तुतीय एवं गौतम को सांत्वना पुरूस्कार, पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर श्रेणी में प्रथम सुमिता वर्मा, द्वितीय महक मेहरा, तृतीय भावना अधिकारी एवं हर्षिता मनराल को सांत्वना पुरूस्कार वहीं जूनियर श्रेणी में प्रथम आयुषी बिष्ट, द्वितीय सृष्टि जोशी, तृतीय सोनी कुरिया एवं सांत्वना पुरूस्कार लक्षिता कनवाल को प्राप्त हुआ।
समस्त विजयी प्रतियोगियों को परिसर निदेशक द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रो0 वीना पाण्डेय, लोक सूचना अधिकारी, कुमाॅऊ विश्वविद्यालय, भीमताल परिसर द्वारा किया गया और उनके द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का समापन प्रो0 एल0के0 सिंह, परिसर निदेशक, सर जे0सी0 बोस तकनीकी परिसर द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया।
क्रार्यक्रम में प्रो0 तपन नैलवाल, विभागाध्यक्ष, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, प्रो0 कुमुद उपाध्याय, विभागाध्यक्ष भेषज विज्ञान विभाग, प्रो0 अमित जोशी, विभागाघ्यक्ष प्रबन्ध अध्ययन विभाग, कुलानुशासक डाॅ0 ऋषेन्द्र कुमार, डाॅ0 सन्तोष कुमार उपाध्याय, डा0 हितेश पंत, डा0 सुनील अरोरा, नरेश पंत, डाॅ0 मयंक पाण्डे, डाॅ0 मंजू तिवारी, डाॅ0 रागिनी पन्त, डा0 लक्ष्मण सिंह रौतेला, भगवान ध्यानी, हीरा सिंह किरौला, प्रेम सिंह बिष्ट, किशन सिंह नेगी, रमेश चन्द्र भट्ट, महेन्द्र, गणेश, मनोज, सूरज, नवीन, राजू, नारायण, दीप चन्द्र सहित शिखक, कर्मचारी एव विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Uttarakhand