रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पर्यटन नगरी नैनीताल में महिला चालकों को निःशुल्क टोल-पार्किंग की सुविधा देकर संचालक व प्रसिद्ध समाजसेवी जितेन्द्र “जीनू” पाण्डे ने बड़ी सौगात देते हुवे बहनों को खुश कर दिया और उनका आशिर्वाद लिया।
जीनू पाण्डे की इस सराहनीय पहल का सभी बहनों ने स्वागत करते हुवे उनका आभार जताया और उनकी कलाई पर राखी बांधी।
टोल-पार्किंग की निःशुल्क सेवा पर महिलाओं ने कहा रक्षाबंधन पर जीनू पाण्डे ने इतना सोचा यह हमारे लिये भी बड़ी बात है।
आपको बता दें कि 2 दर्जन से अधिक महिला चालक टोल से गुजरीं और करीब 25 वाहनों को पार्किंग की सुविधा दी गई जिस पर सभी महिलाएं खुश नजर आईं।