स्नोव्यू वार्ड से जितेन्द्र कुमार पाण्डे”जीनू” को मिली बम्पर जीत

स्नोव्यू वार्ड से जितेन्द्र कुमार पाण्डे”जीनू” को मिली बम्पर जीत

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर निकाय चुनाव 2025 के चुनाव परिणाम के बाद विजयी उम्मीदवारों में खुशी की लहर है।
नैनीताल नगर पालिका परिषद क्षेत्र के तहत स्नोव्यू वार्ड (5) से चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार उर्फ जीनू पाण्डे ने 790 वोट प्राप्त कर बम्पर जीत दर्ज की है।
निकाय चुनाव में मिली बम्पर जीत के बाद जीनू पाण्डे के समर्थकों ने पूरे क्षेत्र में आभार रैली निकाली जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुवे और जनता का आभार प्रकट किया।
निकाय चुनाव में मिली भारी जीत के बाद जीनू पाण्डे ने कहा कि जितने वायदे उनके द्वारा किये गए हैं उससे बढ़कर काम किया जायेगा और क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

Lifestyle Uttarakhand world अंतरराष्ट्रीय एक्सक्यूल्सिव