नैनीताल की बाजार में आया पहाड़ी फलों का राजा काफल

नैनीताल की बाजार में आया पहाड़ी फलों का राजा काफल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पहाड़ों में पाया जाने वाला काफल एक ऐसा फल है जिसे गर्मियों में खाने से शरीर को ठंडक मिलती है पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों में मिलने वाला लुभावना गुठली युक्त खट्टा-मीठा रसीला फल काफल नैनीताल के बाजार में उतर आया है इसे पहाड़ी फलों का राजा कहा जाता है अभी इसकी कीमत 400 रुपये प्रति किलो है।

फल विक्रेता प्रताप सिंह जीना बताते हैं कि यह फल गुच्छों में लगता है और गर्मी में थकान दूर करने के साँथ ही तमाम औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है

लिहाजा इसकी बड़ी डिमांड रहती है और लोग इसको बड़े चाव से खरीदते हैं।
नैनीताल पहुंचे सैलानी भी रसीले काफल का भरपूर स्वाद ले रहे हैं।

Uttarakhand