गिरफ्त में आया कमल सिंह:- न्यायिक हिरासत में 14 दिनों के लिये भेजा जेल- युवती से छेड़छाड़ करने का है मामला

गिरफ्त में आया कमल सिंह:- न्यायिक हिरासत में 14 दिनों के लिये भेजा जेल- युवती से छेड़छाड़ करने का है मामला

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल से सटे बगड़ गांव में युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपी 23 वर्षीय कमल सिंह को कड़ी मशक्कत के बाद राजस्व की टीम ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया।
आपको बता दें कि बीते रोज 23 वर्षीय कमल सिंह पुत्र बालम सिंह निवासी मल्ला बगड़ द्वारा गांव की ही 17 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया था जिसके बाद मामला राजस्व विभाग ने मुकदमा दर्ज करते हुवे टीम गठित की और फिर धरपकड़ की कार्यवाही शुरु कर दी आज आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
राजस्व विभाग की टीम में आरआई हितराम ममगई,पटवारी प्रेम प्रकाश गोस्वामी,फईमउद्दीन, यशपाल सिंह बिष्ट, प्रभात मेहरा,पूजा सिंह,जया बिष्ट व राजेन्द्र सिंह पडियार शामिल रहे।

Uttarakhand