सैन्य सम्मान के साथ शहीद नारायण सिंह को अंतिम विदाई- हजारों की संख्या में शामिल हुवे लोग

सैन्य सम्मान के साथ शहीद नारायण सिंह को अंतिम विदाई- हजारों की संख्या में शामिल हुवे लोग

Spread the love

रिपोर्ट- चमोली ब्यूरो
चमोली-(उत्तराखंड)- 56 साल पहले भारतीय वायु सेना के AN12 विमान दुर्घटना में लापता सैनिक नारायण सिंह का पार्थिव शरीर आखिरकार 56 साल बाद थराली विकासखण्ड स्थित उनके पैतृक गांव कोलपुड़ी पहुंचा जहां उनके पैतृक घाट पर शहीद को पूरे सैन्य सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी गयी जिसमें हजारों लोग शामिल हुवे।

शहीद नारायण सिंह का पार्थिव शरीर 56 वर्षो बाद उनके पैतृक गांव पहुंचने पर पूरा गांव भारत माँ की जय के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

Uncategorized