रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल-(उत्तराखंड)- धारचूला में इन दिनों सिंचाई विभाग द्वारा तटबंध का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते आज काली नदी का पानी डायवर्ट कर रही पोकलैंड मशीन नेपाल जा पहुंची जिसे नेपाल के कुछ लोगों द्वारा रोक कर पोकलैंड मशीन व ऑपरेटर को नेपाल में रोक दिया गया।
ठेकेदार द्वारा प्रशासन व सिंचाई विभाग को अवगत कराने के बाद उप जिलाधिकारी मनजीत सिंह ने नेपाल के उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद भी अभी तक नेपाल द्वारा मशीन व आपरेटर को नहीं छोड़ा गया है जिसके बाद नेपाल द्वारा सोशल मीडिया में भारत विरोधी बयान जारी किये जा रहें हैं।
भारतीय नागरिक भी नेपाल के विरुद्ध आक्रोशित हो गए हैं।