रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में पर्यटन को नई रफ्तार देने के लिये पर्यटन विभाग ने एक सराहनीय पहल शुरु की है इसके लिये बकायदा पर्यटन विभाग और इंडियन रेलवे एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड(IRCTC) के बीच बीते दिनों एक करार हुआ है जिसके तहत मानसखंड ट्रेन संचालित करने पर सहमति बनी थी और तय किया गया था कि अप्रैल माह में इसको संचालित कर देशभर से यात्रियों को उत्तराखंड में लाया जायेगा और यहाँ की सांस्कृतिक,आध्यात्मिक व गौरवशाली विरासत से रुबरु करवाया जायेगा।
22 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा का पहला जत्था पुणे से रवाना होकर पिथौरागढ जिले के टनकपुर में पहुंचेगा जिसमें करीब 276 यात्री शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 24 अप्रैल को यात्रियों का जत्था भीमताल में रुकेगा अगले दिन यानी 25 अप्रैल को ये जत्था नैनीताल के प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर और बाबा नीम करौली के धाम कैंची में दर्शन करेगा।
मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन से आने वाले यात्रियों को पूर्णागिरी, हाट कालिका, पाताल भुवनेश्वर,बालेश्वर,मानेश्वर, जागेश्वर धाम,चितई के गोलू देवता मंदिर, अल्मोड़ा के नंदा देवी मंदिर,कसार देवी सहित विभिन्न धार्मिक एवं दार्शनिक स्थलों की सैर कराई जायेगी इस दौरान यात्रियों को यहाँ के पारंपरिक भोजन का भी स्वाद चखवाया जायेगा।
नैनीताल जिले के पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि 22 अप्रैल को पुणे से टनकपुर टक एक विशेष ट्रेन का संचालन हो रहा है जिसमें 275 यात्री शामिल हैं सभी को मानसखंड के प्रसिद्ध मंदिरों तक ले जाया जायेगा साँथ ही कुमाऊं के सभी मंदिरों के पौराणिक महत्व के बारे में जानकारी भी दी जायेगी।