रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट के सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल रावत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुवे बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा सांसद निधि न खर्च किए जाने के अनर्गल एवं झूठे बयान की वो कड़ी निंदा करते हैं।
गोपाल रावत ने कहा कि बिना जानकारी के कांग्रेस प्रत्याशी इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं जो गलत है।
उन्होंने कहा कि अब तक संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए शत प्रतिशत सांसद निधि खर्च कर दी गई है।
नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के मुख्य विकास अधिकारियों को शत प्रतिशत सांसद निधि खर्च की स्वीकृति पूर्व में ही दे दी गई थी।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की बयानबाजी पूरी तरह झूठ का पुलिंदा है। गोपाल रावत ने कहा सांसद के स्तर पर पूर्ण सांसद निधि विकास कार्यों के लिए दी जा चुकी है।
गोपाल रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा जगह-जगह अनर्गल, झूठी एवं मिथ्या बयान बाजी कर के भ्रामकता फैलाई जा रही है जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि सांसद अजय भट्ट द्वारा संसदीय क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के लिए शत प्रतिशत सांसद निधि खर्च की जा चुकी है।
गोपाल रावत ने कहा कांग्रेस के प्रत्याशी के पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है लिहाजा इस प्रकार का झूठ प्रसारित कर रहे हैं लेकिन जनता कांग्रेस के इरादों को सब समझती है।