रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर पालिका परिषद नैनीताल ने पंत पार्क में बनी वीआईपी पार्किंग में लगने वाले फड़ो के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे उनको हटाने का काम शुरु कर दिया है।
ईओ राहुल आनंद के निर्देशन में आज अतिक्रमण टीम प्रभारी कमल कटियार के नेतृत्व में वीआईपी पार्किंग में लगे करीब 40 फड़ो को हटाया और उक्त पार्किंग पर फड़ो को नहीं लगाने की चेतावनी दी।
अतिक्रमण टीम प्रभारी कमल कटियार के मुताबिक पंत पार्क में कल यानी 5 अप्रैल से टोकन के हिसाब से फड़ो को लगवाया जायेगा और अगर कोई नियम विरुद्ध फड़ो को लगायेगा तो उसके खिलाफ चलानी कार्यवाही के साँथ ही सामान जब्त किया जायेगा।