नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव की धूम- अष्ठमी के दिन भक्तों के दर्शनार्थ विराजमान हुई उत्तराखंड की आराध्या देवी माँ नंदा-सुनंदा- भक्तों का उमड़ा अपार जन सैलाब
रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में आज अष्ठमी के दिन से प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर परिसर में उत्तराखंड की आराध्या देवी माँ नंदा-सुनंदा भक्तों के दर्शनार्थ विराजमान हो गई हैं।
ब्रहम मुहूर्त में ब्राह्मणों द्वारा माँ नंदा-सुनंदा की पूजा-अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे विधि विधान से माँ को मंडप में विराजमान किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
अष्ठमी के दिन यानी आज 11 से 14 सितम्बर तक माँ भक्तों के दर्शनार्थ नयना देवी मंदिर परिसर में विराजमान होकर अपना आसीस देंगीं और अपने भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगीं।
इस बीच माँ की एक झलक पाने को आतुर भक्त बड़ी दूर दराज से नैनीताल पहुंच कर माँ की आराधना कर रहे हैं।
चूंकि नैनीताल में लगने वाले मेले को राज्य सरकार द्वारा A श्रेणी में शामिल किया गया है लिहाजा जिला व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है मेले में आने वाले भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिये सुरक्षात्मक दृष्टि से भी चाकचौबंद इंतजामात किए गये हैं।
माँ नंदा-सुनंदा के दर्शनों को पहुंचे भक्तों के मुताबिक उनको यहाँ आकर दिव्यता की अनुभूति हो रही है।
आपको बता दें कि नैनीताल में लगने वाला माँ नंदा-सुनंदा का मेला न केवल आध्यात्मिक है बल्कि ये राज्य की सांस्कृतिक विरासत भी है और हिमालय माँ का मायका है माँ नंदा देवी चोटी पर विराजमान होती हैं इसलिये भी इसका महत्व बढ़ जाता है तभी यहाँ के वासी इस भूमि पर जन्म लेने भर से अपने आप को बड़ा भाग्यशाली मानते हैं।