रिपोर्ट- सैय्यद मोहम्मद इमाम वरिष्ठ पत्रकार
नैनीताल- पहाड़ों की खूबसूरती वहाँ की हरियाली पेड़ों से है और यही वजह है कि यहाँ पेड़ तो क्या उसकी शाखाएं तक काटने पर प्रतिबंध है ऐसे में सरोवर नगरी नैनीताल के पंत पार्क में आज ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे वहाँ घूम रहे पर्यटक भी दंग रह गए।
आपको बता दें कि नैनीताल के पंत पार्क में अनगिनत चिनार के पेड़ लगे हैं जो यहाँ की सुंदरता में चार चांद लगाते है यही कारण है कि पर्यटकों की भीड़ यहाँ आपको इन खूबसूरत पेड़ों की छांव में मनोरंजन करते दिखाई देंगे।
यहाँ उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अग्निशमन के वाहन चालक की लापरवाही से चिनार के पेड़ की एक बड़ी और मोटी शाखा को वाहन द्वारा तोड़ दिया गया।
ये घटना उस समय हुई जब अग्निशमन वाहन अपनी गाड़ी के टैंक में पानी भरने के लिये पंत पार्क में गया था।
गनीमत रही कि उस पेड़ की विशाल शाखा के टूटते समय कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया।
अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिरकार वन विभाग इस मामले में क्या कार्यवाही करेगा???