रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- टिफ़िन टॉप स्थित डोरोथी सीट के टूटने के पश्चात् नैनीताल बचाने को लेकर आज़ाद मंच गंभीर हो गया है इसी संदर्भ में आज़ाद मंच के शिष्टमंडल ने ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात की तथा मल्लीताल स्थित कैपिटॉल सिनेमा के सामने बने पार्क को हटाकर पूर्ववत स्थिति क़ायम करने संबंधी ज्ञापन सौंपा, इस पर ज़िलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर आगे निर्णय लेने की बात कही,
आज़ाद मंच के संस्थापक मो. खुर्शीद हुसैन ( आज़ाद ) ने कहा कि कुछ वर्षो पूर्व कैपिटॉल सिनेमा के सामने बजरी वाला ख़ाली मैदान था, जिस पर स्थानीय लोग व पर्यटक घूमकर नैनी झील का आनंद लेते थे, किन्तु जबसे वहां पार्क बना दिए गये है तबसे न ही घूमने की जगह बची है साथ ही झील की रिटेनिंग वॉल पर भी अनावश्यक दबाव पड़ रहा है, जिस कारण कई बार दीवार टूटी भी है, साथ ही भविष्य में बैंड स्टैंड को भी खतरा हो सकता है, इसलिए ऐसे अनावश्यक भारी भरकम पार्क को हटाकर वहां पूर्व की भांति बजरी वाला ख़ाली मैदान बनाना आवश्यक व झील के हित में ज़रूरी है |