लचर संचार सेवा- टावर बना शोपीस- परेशान लोग

लचर संचार सेवा- टावर बना शोपीस- परेशान लोग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मुख्यालय से सटे मंगोली गांव सहित आसपास के कई इलाकों में पिछले कई महीनों से लोग लचर संचार सेवा से परेशान हैं।

दरअसल मंगोली में बीएसएनएल(BSNL) ने लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिये टावर लगाया है जो आज अपनी लचर संचार सेवा के चलते महज शोपीस बनकर रह गया है और मोबाइल खिलौने बन गये हैं तो इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह ठप है।
आपको बता दें कि मंगोली के ग्रामीण ही नहीं यहाँ आने वाले पर्यटकों को भी खराब कनेक्टिविटी से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लिहाजा ग्रामीणों ने BSNL प्रबंधन से जल्द सिग्नल की समस्या दूर करने की मांग की है।

Uttarakhand