रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- डॉ मंजूनाथ टी०सी० एसएसपी के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने राष्ट्रपति के आगामी जनपद दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व यातायात प्रबंध किए गए है।
इसी कड़ी में आज डॉ वी0 मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रपति के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी राजपत्रित अधिकारियों, अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की ब्रीफिंग लेकर सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए।
ड्यूटी प्वाइंट में वीवीआईपी को थ्रेट अवधारणा के सापेक्ष कार्यवाही करें। ड्यूटी में नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों को आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार करने व पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी का निष्पादन करने के निर्देश दिये गये।
रिद्धिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र व पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय करन सिंह नगन्याल एवं एसएसपी डॉ मंजुनाथ द्वारा सभी ड्यूटीरत पुलिस बल को वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के सभी मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करने, अलर्ट मोड में रहते हुए सुव्यवस्थित मार्ग व्यवस्था स्थापित करने, कार्यक्रम स्थल में किसी का भी अनाधिकृत प्रवेश वर्जित करने तथा त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए। सभी उच्चाधिकारियों द्वारा अपने–अपने अनुभवों के अनुसार वीवीआईपी ड्यूटियों की बारीकियों के बारे में भी आवश्यक बातों को साझा किया गया।
आईजी कुमाऊं रेंज द्वारा ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा उत्तराखंड पुलिस के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए अच्छे टर्नआउट के साथ सजगता और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। जनपद नैनीताल के सभी थानों में सत्यापन अभियान चलाने तथा बॉर्डरो पर प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए गए।
आईजी सुरक्षा अभिसूचना द्वारा विगत माहों में घटित आतंकी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को कहा गया। कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।
ललित मोहन रयाल जिलाधिकारी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए पुलिस को प्रशासन की टीमों द्वारा सभी आवश्यक सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया। सभी टीमों को बेहतर समन्वय के साथ वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के दिशा निर्देश दिए गए।
एसएसपी द्वारा ड्यूटी में लगे सम्पूर्ण पुलिस बल को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए तथा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया। यह भी कहा गया कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इस प्रकार डाइवर्जन किया जाय कि जनता के सुगम आवागमन की व्यवस्था बनी रहे। जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी इंटेलिजेंस टीम, BDS, स्वान दल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम, फायर, SDRF टीमों को एक्टिवेट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त राजपत्रित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए कुशल नेतृत्व कर भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये।

डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम की रूट व्यवस्था तथा फोर्स डिप्लॉयमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही रेवाधर मठपाल अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूर संचार नैनीताल द्वारा भी संचार व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
:—ब्रीफिंग में दिए गए पुलिस बल को यह दिशा-निर्देशों में शामिल हैं:—-
– अपने चारों तरफ क्या हो रहा है इसकी जानकारी रखें।
– पहचान पत्र साथ में रखें और अनावश्यक आपसी वार्ता या मोबाइल का प्रयोग न करें।
– कार्यक्रम समाप्त होने का आदेश जारी होने तक ड्यूटी पॉइंट न छोड़ें।
– कोई भी समस्या अथवा जानकारी के अभाव होने पर उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाएं।
– कार्यक्रम स्थल पर नियुक्त पुलिस फोर्स का ध्यान कार्यक्रम पर नहीं बल्कि उसके आस-पास क्या प्रतिक्रिया हो रही है उसे पर होना जरूरी है।
– जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय।
– ड्रोन को प्रतिबंधित किया गया है, एंटी ड्रोन सिस्टम विकसित करें।
– सभी कार्यक्रम और प्रवास स्थलों में ATS टीमों को एक्टिवेट किया गया है।
:—–वीवीआईपी ड्यूटी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर तैनात पुलिस बल:—-
राजपत्रित अधिकारी–31
निरीक्षक/SI–302
हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल–938
PAC–03 कंपनी 02 प्लाटून
इसके साथ ही फायर, एटीएस, SDRF, BDS की टीमें भी तैनात की गई हैं।










