प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर में- जन सभा को करेंगे संबोधित- प्रशासन ने सभी तैयारियां की पूरी- सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर में- जन सभा को करेंगे संबोधित- प्रशासन ने सभी तैयारियां की पूरी- सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल-(उत्तराखंड)- ऊधमसिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में आज करीब 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किच्छा बाईपास मार्ग पर स्थित मोदी मैदान में रैली को संबोधित करेंगे।
पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
इस दौरान जेपीएस चौराहे से गंगापुर चौराहा तक जीरा जोन कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री के रुद्रपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
एसपीजी की निगरानी में मोदी मैदान में लोक निर्माण विभाग द्वारा भव्य मंच व जनता के लिए दर्शक दीर्घा बनाई गई है। भाजपा ने रैली में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंकते हुवे हर विधानसभा क्षेत्र से 50 बसें लाने का लक्ष्य रखा है।
जिला चिकित्सालय को बनाया गया मेडिकल कंटीजेंसी हॉस्पिटल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

Uttarakhand