22 जनवरी को अयोध्या में विराजमान होंगे रामलला- निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज बोले- यह हम सभी भारतीयों के लिये है सौभाग्य की बात

22 जनवरी को अयोध्या में विराजमान होंगे रामलला- निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज बोले- यह हम सभी भारतीयों के लिये है सौभाग्य की बात

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- श्री निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो जायेंगे यह हम सब भारतीयों के लिए सौभाग्य की बात है और खुशी की बात है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जितना भी साधुवाद दिया जाए कम है उनके प्रयास से यह सब हुआ है। 500 साल बाद फिर से अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और इसमें राम लगा विराजमान हो रहे हैं सभी देशवासी उस दिन दिवाली मनायें।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में कई लोगों ने बलिदान दिया जिसके फल स्वरुप राम मंदिर का निर्माण हुआ और राम मंदिर आंदोलन में अशोक सिंघल जी और रामचंद्र परमहंस दास जी का विशेष योगदान रहा।
उन्होंने कहा कि राम सबके हैं किसी दल विशेष के नहीं है इसलिए राम को किसी दल से नहीं जोड़ना चाहिए और जो व्यक्ति कितना ही कट्टर हो जब उसके घर में कोई भी कठिनाई या मुसीबत आती है तो वह भगवान राम को याद करता है।

उत्तराखंड