सड़क दुर्घटना:-  नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी- अब तक 24 घायल यात्रियों का किया सकुशल रेस्क्यू

सड़क दुर्घटना:- नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी- अब तक 24 घायल यात्रियों का किया सकुशल रेस्क्यू

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 25 दिसंबर 2024 को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आ रही एक रोडवेज बस, भीमताल के पास आमडाली में गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना की समय दोपहर 01:45 बजे सूचना मिलते ही एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल पुलिस फोर्स को मौके पर रवाना कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
अब तक 24 घायल यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। इस हादसे में 03 लोगों (01-02) की मृत्यु की पुष्टि की गई है।
नैनीताल पुलिस और अन्य राहत-बचाव दल SDRF, फायर आदि घटनास्थल पर सक्रिय रूप से राहत कार्य कर रहे है।
घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बाकी घायलों को समय पर सहायता मिल सके।

Lifestyle Uttarakhand world अंतरराष्ट्रीय एक्सक्यूल्सिव