दुःखद समाचार:- प्रसिद्ध भूगर्भशास्त्री डॉ बहादुर कोटलिया का निधन- रानीबाग चित्रशिला घाट में होगा अंतिम संस्कार

दुःखद समाचार:- प्रसिद्ध भूगर्भशास्त्री डॉ बहादुर कोटलिया का निधन- रानीबाग चित्रशिला घाट में होगा अंतिम संस्कार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं विश्विद्यालय के पूर्व भूगर्भशास्त्री,बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डॉ बहादुर सिंह कोटलिया का दिल्ली के निजी अस्पताल में निधन हो गया है।
डॉ कोटलिया पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनका दिल्ली में उपचार चल रहा था बीती देर रात उनका निधन हो गया।
परिजन कोटलिया के पार्थिव शरीर को लेकर भीमताल पहुँच चुके हैं और आज उनका रानीबाग के चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
डॉ कोटलिया के निधन से शिक्षा जगत के साँथ ही अपने परिवार,रिश्तेदार और शुभचिंतको में शोक की लहर है।

उत्तराखंड