रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- एक भारत,श्रेष्ठ भारत के नारे के साँथ 108 शक्तिपीठों के दर्शन का संकल्प लेकर साईकिल यात्रा पर निकले सन्यासी राधा कृष्णन आज बुधवार को नैनीताल पहुंचे यहाँ उन्होंने शक्तिपीठ नयना देवी मंदिर में माथा टेका और आशिर्वाद लिया।
58 वर्षीय राधा कृष्णन शिरडी के रहने वाले हैं इन्होंने जीवनभर अपने माता-पिता की सेवा की और जब दोनों का स्वर्गवास हुआ तो करीब 10 साल पहले तीर्थ नगरी हरिद्वार में सन्यास और दीक्षा ग्रहण की फिर साई नाथ को अपने माता-पिता के रूप में माना और भक्ति में रच बस गये।
सन्यासी राधा कृष्णन ने त्रिशूल वाणी से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने 23 जनवरी 2023 को शिरडी से अपनी यात्रा को प्रारम्भ किया है अभी तक वो देश के कई राज्यों में जाकर 23 शक्तिपीठों के दर्शन कर चुके हैं और आज नैनीताल पहुंचे हैं।

सन्यासी राधा कृष्णन ने बताया कि राष्ट्र से प्रेम ही सबसे बड़ा धर्म है और सभी लोगों को इसका अनुकरण करना चाहिये।
उन्होंने कहा वो शक्तिपीठों के दर्शन कर उसका प्रचार प्रसार संकल्प के साँथ आगे बढ़ रहे हैं और जब यात्रा पूरी हो जायेगी उसके बाद वो शक्तिपीठों की भव्यता,दिव्यता और मान्यताओं को लेकर पुस्तक भी लिखेंगे।