धूमधाम से मनाया एसडीएम नवाज़िश खलीक का जन्मदिन- तहसील व कलेक्ट्रेट स्टाफ ने काटा केक- बधाईयों का लगा तांता

धूमधाम से मनाया एसडीएम नवाज़िश खलीक का जन्मदिन- तहसील व कलेक्ट्रेट स्टाफ ने काटा केक- बधाईयों का लगा तांता

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल शहर के तेज तर्रार,होनहार व कार्य शैली में निपुण एसडीएम नवाज़िश खलीक का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में तहसील व कलेक्ट्रेट कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर एसडीएम का जन्मदिन मनाया और उनको बधाई दी।
इस मौके पर तहसीलदार युगल किशोर पाण्डे,कानूनगो हितराम ममगई, पटवारी भुबन चन्द्र जोशी व फईम अहमद सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

सबसे चहेते एसडीएम खलीक को आज पूरे दिन बधाई देने वालों का तांता भी लगा रहा सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी।

Uttarakhand