स्वावलंबी महिला:- “आश्रय” गौशाला में बगैर सरकारी सहायता के हो रहा है सैकड़ों गौवंशों का पालन- निकिता सुयाल ने अपनी 2 बीघा जमीन पर बनाई है गौशाला- पितृ पक्ष(श्राद्ध) में शुरु की गौग्रास देने की अनूठी पहल
रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- ईधर-उधर भटके बेसहारा गौवंशों की दुर्दशा को देखकर सेवा और संरक्षण को लेकर संकल्पित हल्द्वानी की स्वावलंबी महिला निकिता सुयाल ने स्वयं के खर्च पर 2 बीघा जमीन में “ऐजल्स शेल्टर होम फॉर रेस्क्यू एनिमल्स इन यार्न समिति आश्रय” की शुरुआत की है।
निकिता सुयाल ने 6 वर्ष पूर्व अपनी माताजी व पति की मदद से हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित पंचायत घर पर “आश्रय” नाम से गौशाला का निर्माण किया जिसमें बेसहारा गौवंशों को संरक्षण दिया और आज उनकी गौशाला में सैकड़ों गौवंशों का पालन हो रहा है।
आश्रय संचालिका निकिता सुयाल नगर निगम की राजपुरा स्थित गौशाला का भी संचालन करती हैं जिसमें घायल गौवंशों का उपचार किया जाता है।
बचपन से ही गौमाता के प्रति सेवा का भाव मन में जगाए निकिता सुयाल कान्हा जी की परम भक्त हैं और वो निश्वार्थ भाव से लावारिश और बेसहारा गौवंशों की सेवा करने को अपने जीवन का असल धेय मानती हैं।
“आश्रय” में गायों के लिये पौष्टिक, स्वास्थ्यवर्धक भोजन और स्वच्छ पानी की व्यवस्था उपलब्ध है।
इसके अलावा गौ माता का टीकाकरण।
गौ माता की देखभाल और कल्याण के बारे में जन मानस में जागरूकता बढ़ाना।
घायल या बीमार गायों के लिये उचित चिकित्सा व्यवस्था व गौशाला में कर्मचारियों एवं गौसेवकों का भी प्रबंधन है।
:—पितृपक्ष में श्राद्ध:—
पितृपक्ष शुरु हो चुका है इसमें सभी अपने-अपने पितरों को दान देते हैं और उनकी आत्मा शांति की कामना करते हैं।
इसके अलावा पितरों के तर्पण हेतु कई अनुष्ठान कर रहे हैं जिसमें श्राद्ध कर्म और पिंडदान के साँथ ही गौ माता को “गौग्रास” खिला रहे हैं।
ऐसे में जिन लोगों के पास श्राद्धों में गाय की उपलब्धता नहीं है तो उनके लिये “आश्रय” गौशाला ने नई पहल शुरु करते हुवे गौग्रास व पिंडदान गौ माता को खिलाने की व्यवस्था की है जिसमें लोग फोन पर सम्पर्क कर गाय को गौग्रास खिलवा सकते हैं उसके लिये गौशाला में ब्राह्मणों व सेवादारों की टोलियां बनाई गई हैं।
आपकी तरफ से ब्राह्मण शुद्धता के साथ भोज बनाकर गाय को गौग्रास खिला देंगे उसके एवज में आपको दक्षिणा भेंट करनी पड़ेगी।
आप भी अगर पितरों के तर्पण में गौग्रास खिलाना चाहते हैं आपकी तरफ से ब्राह्मण शुद्धता के साथ भोज बनाकर गौमाता को खिला देंगे।
गौमाता को गौग्रास खिलाने के लिये संचालिका निकिता सुयाल से संपर्क कर सकते हैं:—
8273415970