



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल में आज 11 से 17 दिसंबर तक सात दिवसीय सतत् विकास कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
कार्यशाला के पहले तीन दिन विद्यालय परिसर में तथा अगले तीन दिन श्री अरविन्द आश्रम, वन निवास, नैनीताल में आयोजित किए जाएंगे।
यह आयोजन श्री अरविन्द आश्रम, दिल्ली शाखा ट्रस्ट सोसाइटी एवं श्री अरविन्द आश्रम, वन निवास द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। वर्कशॉप Star Grain and Shipping Private Limited, Mumbai द्वारा स्पॉन्सर की गई है।
कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण, सतत् विकास और ईको-इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रति जागरूकता विकसित करना है। गतिविधि-आधारित शिक्षण के माध्यम से छात्रों को प्रकृति संरक्षण, संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग और पर्यावरणीय संवेदनशीलता के व्यवहारिक पहलुओं से परिचित कराया जा रहा है।
कार्यशाला का संचालन मेघालयना ने किया।
इस दौरान मेघालयना ने छात्रों को पर्यावरणीय मुद्दों को समझाने के लिए रोचक गतिविधियाँ, चर्चाएँ और प्रायोगिक सत्र आयोजित किए।
निष्ठा मेहरा ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों को सक्रिय रूप से शामिल किया और मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष(सभासद) मनोज जगाती की विशेष उपस्थिति रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता की दूरदर्शी सोच और सहयोग से यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है। उनके समन्वित प्रयासों ने छात्रों को पर्यावरणीय शिक्षा का एक समृद्ध और अनुभवात्मक अवसर प्रदान किया। पूरे कार्यक्रम में दिव्या भी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहीं और उनका सहयोग कार्यशाला को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण रहा।





