रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार- महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर धर्म नगरी हरिद्वार का अलग ही नजारा देखने को मिला जब भगवान शिव की बारात नगर में निकाली गई जिसमे भुत पिचाश नंदी सबने भांग के नशे में खूब हुड़दंग किया पुराणों में वर्णन है हरिद्वार की उपनगरी कनखल दक्षेश्वर महादेव भगवान शिव की ससुराल है इसी कारण हर वर्ष महाशिवरात्रि पर हरिद्वार नगर में शिव की बारात निकालीजाती है आज इस बारात को देखकर हर कोई मंत्रमुक्त हो गया
भगवान् शिव कि बारात को देखने के लिए पूरा शहर तो उमड़ा ही है साथ ही आसपास के शहरो के लोग भी ये नजारा देखने के लिए आये हुए थे बारात में हर देवी देवता भी मौजद रहे शिव बारात के आयोजक अमितकौशिक का कहना है कि महाशिवरात्रि के मौके पर हर वर्ष भगवान शिव की बारात निकाली जाती है जिसे देखकर यात्री और स्थानीय निवासी में उत्साह का माहौल देखने को मिलता है हरिद्वार शिव और गंगा नगर है ऐसा संगम पूरे भारत में कहीं देखने को नहीं मिलता जहां पर शिव की ससुराल भी है भगवान शिव की बारात का भूत पिशाच गंधर्व और सभी भक्त आनंद लेते हैं
मान्यता है कि हरिद्वार में शिव कि ससुराल है शिवरात्रि पर भगवान शिव का शक्ति से मिलन हुआ था उसी प्रथा को यहाँ के लोग आज भी मानते है गऊ घाट हरिद्वार से शाम के समय शुरू होने वाली भगवान शिव की बरात पूरे शहर में घूमती हुई देर रात हरकी पौड़ी स्थित भगवान शंकर के मंदिर पर समाप्त होती है इस दौरान हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुगण बाराती बनते हैं और शहर में जगह जगह बरात का जमकर स्वागत होता है।