रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रसिद्ध कैंची धाम की धार्मिक मान्यता और बढ़ती पर्यटकों की आमद के चलते पिछले एक-दो सालों से यहाँ जमीनों के दाम इतने बढ़ गये हैं कि 1 नाली (2160 एस्क्वायर फिट) जमीन की कीमत करीब 1 करोड़ हो गई है जिसके चलते कैंची में अनियंत्रित निर्माण भी तेजी से बढ़ रहा है और सुविधाओं के नाम पर यहाँ कुछ भी नहीं है।
कैंची धाम में हर रोज सैकड़ों की संख्या में भक्त बाबा नीम करौली के दर्शनों को आते हैं और वीकेंड पर सैकड़ों की संख्या हजारों में तब्दील हो जाती है घंटों घंटों तक जाम लग जाता है।
बात अगर व्यवस्थाओं की करें तो यहाँ पर भक्तों के लिये न तो टॉयलेट की कोई सुविधा है और न ही पानी की?
कैंची निवासी और कारोबारी मुकेश तिवारी बताते हैं कि करीब 30 साल पहले एक सुलभ शौचालय बना था जो आज तक वही चल रहा है इसके अलावा कोई दूसरा शौचालय नहीं बन सका जिसके चलते यहाँ आने वाले भक्तों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा यहाँ पीने के पानी की भी बड़ी दिक्कत है क्योंकि प्रशासन की तरफ से कोई प्याऊ नहीं लगाया गया है जिससे लोग पानी के लिये भी तरसते हैं।
हालांकि राज्य सरकार कैंची धाम के व्यापक विस्तार और सुविधाओं को लेकर कार्यरत है बावजूद इसके यहाँ पर पानी,शौचालय और कूड़ा निस्तारण की प्रॉपर व्यवस्था न होना प्रशासन के लिये भी कई सवाल खड़े करता है ऐसे में जरूरत है धार्मिक मान्यता और बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुवे सुविधाओं की तरफ ध्यान दिया जाये जिससे कि लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो और कैंची धाम का सुनियोजित विकास किया जा सके।