रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- सोमवती अमावस्या पर धर्मनगरी हरिद्वार में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का तड़के से तांता लगा हुआ है। देश देशभर से आये श्रद्धालु माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे है। हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का खास महत्व माना गया है। सोमवती अमावस्या के दिन स्नान-दान पूजापाठ और पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण पीपल के वृक्ष की पूजा खासतौर पर की जाती है।
शास्त्रों के अनुसार, सोमवती अमावस्या के दिन जपतप स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। सोमवती अमावस्या पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना है हमें गंगा स्नान पूजा पाठ करके काफी अच्छा लग रहा है हमने स्नान किया दान पुण्य किया पूजा पाठ की और मां गंगा से यही मांगा के देश में सुख शांति समृद्धि बनी रहे।