श्री अरबिंदो आश्रम दिल्ली ब्रांच सोसाइटी ट्रस्ट ने “Be The Green Hero Warrior of Waste Management” थीम पर कार्यशाला की आयोजित

श्री अरबिंदो आश्रम दिल्ली ब्रांच सोसाइटी ट्रस्ट ने “Be The Green Hero Warrior of Waste Management” थीम पर कार्यशाला की आयोजित

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- श्री अरबिंदो आश्रम सोसायटी ट्रस्ट दिल्ली ब्रांच की तरफ से 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे लोक कल्याण सेवा संस्था गुजरात के 81 छात्र और छात्राएं
दिल्ली की निर्वाण संस्था एम०एस फाउंडेशन से 30 विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया।
पहली कार्यशाला 27 मई से 1 जून तक चली ओर दूसरी कार्यशाला 2 जून से 7 जून तक चलेगा
विद्यार्थियों ने योगा/ रॉक क्लाइंबिंग सीखी/कुमाउनी गीत सीखे नुक्कड़ नाटक करे।
इस कार्यशाला में डॉक्टर शोभित जौहरी,श्रुति सिन्हा,मेघ लेआना बनर्जी, अमित सुठा, जय जननी जय भारत के संस्थापक व क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती तथा नैनीताल के वन निवास(श्री अरविंदो आश्रम) परिवार ने इस कार्यशाला में सहयोग किया गया।
उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने और पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देने की शपथ भी ली। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर कूड़ेदान स्थापित किए और स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता अभियान चलाया।

कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने नैनीताल के विभिन्न हिस्सों से लगभग 160 किलोग्राम कचरा एकत्र किया जिससे उन्हें अपशिष्ट प्रबंधन, कचरे के पृथक्करण, पुनर्चक्रण और पर्यावरण पर इसके प्रभावों के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।
उन्होंने नैनीताल की पारिस्थितिकी को संरक्षित रखने के महत्व को समझा और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और इस पहल को शहर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Uttarakhand