रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड के हाल- 25 साल विषय को लेकर एक संवाद- संगोष्ठी का आयोजन आज 8 नवंबर शनिवार को कैरियर लॉन्चर पीली कोठी (हल्द्वानी) में प्रातः 11:00 बजे से किया जा रहा है।
इस गोष्ठी में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पी.सी. तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहेंगे।

संगोष्ठी में उत्तराखंड राज्य के लिए चले आंदोलनों के विभिन्न पहलुओं से लेकर इस हिमालयी उत्तराखंड राज्य की कल्पना कहां तक साकार हुई, आंदोलन में शामिल तमाम शक्तियां इन 25 वर्षों को किस तरह देखती हैं और हमारे आगे का रास्ता क्या हो सकता है, जैसे सवालों पर खुली चर्चा होने की संभावना है।











