रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून- उत्तराखंड में 31 जुलाई को अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद राहत एंव बचाव कार्य तेज गति से चल रहा है।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारी बारिश के बाद केदारनाथ मार्ग कई जगह बाधित है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं भीमबली और लिंचौली से 700 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। इसके अलावा गौरीकुंड से भी पैदल लोगों को निकाला जा रहा है।
उन्होने बताया कि भीमबली और लिंचौली में पांच हेलीकॉप्टर तैनात किये गये हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार के सहयोग से रेस्क्यू आपरेशन के लिए चिनूक और एमआई 17 भी लगाया गया है। एमआई-17 की मदद से 15 लोगों का रेस्क्यू केदारनाथ से किया गया है।
वही केदारनाथ में मौसम खराब होने के चलते रेस्क्यू आपरेशन फिलहाल बंद है बाकि अन्य स्थानों पर राहत एंव बचाव कार्य चल रहा है।